बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया सम्मानित

बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया सम्मानित 

अनिल कनौजिया 

बाराबंकी। उच्च प्राथमिक विद्यालय अगेहरा की पूर्व छात्रा वर्तमान में फतेहचंद जगदीश राय इंटर कालेज सफदरगंज की छात्रा बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री बाल पुरुस्कार प्राप्त हुआ, इसके पूर्व पूजा पाल द्वारा अपने बनाए गए मॉडल को जापान तक प्रस्तुत किया गया। इसी उपलक्ष्य में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी मसौली जैनेंद्र गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी निंदूरा सुषमा सेंगर खंड शिक्षा अधिकारी बंकी चंद्र शेखर यादव , स्टेनो राहुल शुक्ला, डी सी एम आई एस पुनीत श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


 जिला व्यायाम शिक्षिका ऋतु अग्निहोत्री, शिक्षक राजीव श्रीवास्तव,सत्य प्रकाश कन्नौजिया,अनूप अवस्थी,अर्पित श्रीवास्तव,दिलीप तिवारी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे ।